14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी मांगने आयी थीं, गंवा बैठीं पैर

पटना: नौकरी की जद्दोजहद में आर ब्लॉक पर आंदोलन की धार को तेज कर रही गया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दो महिला कर्मियों की जिंदगी हादसे के कारण खतरे में आ गयी है. दोनों होटल चाणक्या के सामने शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे तड़के इनोवा गाड़ी की चपेट में आ गयीं. टक्कर मारने के […]

पटना: नौकरी की जद्दोजहद में आर ब्लॉक पर आंदोलन की धार को तेज कर रही गया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दो महिला कर्मियों की जिंदगी हादसे के कारण खतरे में आ गयी है. दोनों होटल चाणक्या के सामने शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे तड़के इनोवा गाड़ी की चपेट में आ गयीं. टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

वहीं सड़क पर दर्द से कराह रही दोनों महिलाओं को कुछ दुकानदारों ने उठाया और संगठन के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया. वहीं दोनों घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में शामिल एक शिक्षिका की हालत गंभीर है.

दोनों का बायां पैर टूटा
दरअसल घटना उस समय हुई जब दोनों महिला कर्मी सुबह सुलभ शौचालय जा रही थी. वे दोनों होटल चाणक्या के सामने पहुंची थी कि स्टेशन गोलंबर की तरफ से आ रही इनोवा गाड़ी संख्या बीआर-01- एबी-2127 ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस दौरान गया के डोभी प्रखंड में मौजूद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कनजियार में तैनात पूर्णकालिक शिक्षिका जैनब खातून (26) को गंभीर चोट आयी है. उनका बायां पैर टूट गया है. उनके पेट में गहरा जख्म है.

पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती इस शिक्षिका के पेट की सजर्री की तैयारी की जा रही है. वहीं गया जिले के ही गुरुआ प्रखंड के सादिरासूत विद्यालय में नाइट गार्ड रिंकू देवी (24) का भी बायां पैर टूट गया. उन्हें भी चोट आयी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. संगठन की सचिव कुमारी विद्यावती सिंह ने बताया कि अनशन जारी है और आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें