13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लफंगों का नंगा नाच: महिलाओं को छेड़ा, बेल्ट से पीटा

पटना: मौर्या होटल के पास स्थित बॉलीवुड ट्रीट से खाना खाकर निकल रही एक विवाहिता व उसकी महिला मित्र से शनिवार की रात बाइकर्स गैंग के लफंगों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर विवाहिता, उसके पति, महिला मित्र व दो अन्य पुरुष साथियों को बेल्ट से जम कर पीटा. दोनों महिलाओं के कपड़े भी फट […]

पटना: मौर्या होटल के पास स्थित बॉलीवुड ट्रीट से खाना खाकर निकल रही एक विवाहिता व उसकी महिला मित्र से शनिवार की रात बाइकर्स गैंग के लफंगों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर विवाहिता, उसके पति, महिला मित्र व दो अन्य पुरुष साथियों को बेल्ट से जम कर पीटा. दोनों महिलाओं के कपड़े भी फट गये. युवकों ने पुरुषों को कार में खींचने व दोनों महिलाओं का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया.

इसी बीच गांधी मैदान थाने की गश्ती टीम पहुंची, तो सभी युवक निकल भागे. लेकिन, वहां मौजूद एक युवक आदित्य राज (नेहरू नगर, पाटलिपुत्र) को पुलिस ने पकड़ लिया. सभी को थाने लाया गया, जहां महिलाओं ने आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. इस घटना में दोनों महिलाओं व उसके दोस्त को चोट आयी है. मारपीट में आदित्य राज को भी चोटें आयी हैं. पुलिस ने सभी की इंज्यूरी के लिए गार्डिनर अस्पताल भेज दिया. विवाहिता, उसके पति, उसकी महिला मित्र व दो पुरुष साथियों ने छेड़खानी करने, बेल्ट से पीटने, मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत कर दी है. दूसरी ओर आदित्य राज ने भी मारपीट कर घायल करने का आरोप उन सभी पर लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों का आवेदन ले लिया है और छानबीन कर रही है.

बताया जाता है कि अशोक राजपथ की रहनेवाली महिला अपने पति मनीष (शेयर का काम करनेवाला), एक महिला मित्र (बोरिंग रोड), कुंदन व शिवराज के साथ खाना खाने गयी थी. कुंदन आइआइएम धनबाद में पढ़ाई कर रहे हैं और शिवराज इंजीनियर हैं. बाहर निकलने के क्रम में महिला व उसकी महिला मित्र आगे बढ़ गयी और वे तीनों पीछे हो गये. इसी बीच तीन-चार युवकों ने कमेंट किया. महिलाओं ने विरोध किया, तो युवक उन दोनों से भिड़ गये. इसी बीच पीछे रहे मनीष, कुंदन व शिवराज भी पहुंच गये और मारपीट शुरू हो गयी. युवकों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. कुछ ही देर में एक दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंच गये और युवतियों समेत पांचों की बेल्ट खोल कर पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस पहुंची और आदित्य राज को पकड़ लिया, जबकि अन्य युवक वहां से फरार हो गये. विवाहिता व अन्य ने जो थाने में शिकायत दर्ज की है, उसके अनुसार वे लोग जैसे ही बाहर निकले, वैसे ही उन पर युवकों ने कमेंट किया. जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी, जिसमें उन लोगों को चोट लगी. इसके बाद उन लोगों ने मनीष, कुंदन व शिवराज को जबरन अपनी कार में बैठाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, उन लोगों ने उनका मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया. दूसरी ओर आदित्य राज ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह घूमने के लिए वहां पहुंचा, तो देखा कि मारपीट हो रही है. इसके बाद उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो दोनों महिलाओं व उनके साथ रहे तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि दोनों ओर से लिखित शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें