पटना: विदेश यात्रा पर गये पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की संपर्क यात्र पर सवाल पूछना जारी रखा है. संपर्क यात्र के दौरान 11 वें प्रश्न के माध्यम से मोदी ने कहा है कि राज्य में ऐसी सरकार हो, जो विकास के लिए केंद्र के साथ टकराव के बजाय सहयोग का रास्ता अपनाये.
फेसबुक पर जारी ताजा पोस्ट में उन्होंने कहा है कि भाजपा मानती है कि गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को यदि केंद्र से सहयोग मिलता, तो इन राज्यों में विकास और अधिक होता. मोदी ने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार एनडीए को तोड़ कर अलग सरकार बना चुके थे. मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में परस्पर सरकार होने के कारण सरकार की ऊर्जा विकास के बजाय सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाने में खर्च हो जाता है. उन्होंने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बननी चाहिए, जो केंद्र के साथ टकराव के बजाय तालमेल के साथ काम करे.
‘मोदी निंदा यात्रा’ कर रहे नीतीश : नंदकिशोर : विधानसभा में नेता विपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि क्या नीतीश कुमार 17 साल भाजपा के झांसे में थे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की निंदा यात्र पर निकले हैं. राज्य सरकार की 17 महीनों की कोई उपलब्धि नहीं है. इसलिए वे केंद्र सरकार पर ओछे आरोप लगाने के लिए आधा सच बोलते हैं. उन्होंने कहा कि काले धन की वापसी के लिए 627 लोगों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गयी है.