13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्रीनगर में बिजली के तार से निकली चिनगारी ने मचाया कोहराम, 50 से अधिक झोंपड़ियां राख

पटना: शास्त्री नगर की चपरासी कॉलोनी में कम्युनिटी हॉल के सामने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कैंपस में 50 से अधिक मजदूरों की झोंपड़ियां मंगलवार की शाम राख हो गयीं. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. ऊपर से गुजर रहे तार से एक छोटी-सी चिनगारी हबीब की झोंपड़ी पर गिरी और अगल-बगल मौजूद आशियाने जल […]

पटना: शास्त्री नगर की चपरासी कॉलोनी में कम्युनिटी हॉल के सामने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कैंपस में 50 से अधिक मजदूरों की झोंपड़ियां मंगलवार की शाम राख हो गयीं.

आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. ऊपर से गुजर रहे तार से एक छोटी-सी चिनगारी हबीब की झोंपड़ी पर गिरी और अगल-बगल मौजूद आशियाने जल कर राख हो गये. 10 दमकल, तीन थानों की पुलिस और डेढ़ घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मजदूरों का सारा सामान जल कर राख हो गया है. वे खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.

कैंपस में सौ से अधिक झोंपड़ियां : विद्यालय कैंपस व बगल में 100 से अधिक झोंपड़ियां हैं. यहां मजदूरों की बसावट है. यहां रहनेवाले पुरुष मजदूरी करते हैं और महिलाएं दाई का काम करती हैं. मंगलवार को भी सभी लोग अपने काम पर निकले हुए थे. इस दौरान विद्यालय कैंपस में मौजूद पीपल के पेड़ के पास से गुजरे तार आपस में टकराये और चिनगारी हबीब की झोंपड़ी पर गिर गयी. झोंपड़ी के ऊपरी हिस्से से आग शुरू हुई और तेजी से फैल गयी. इस दौरान चिनगारी से उठी आग ने आसपास मौजूद राजाराम, जयमंगल, संजय महतो, भंडारी, घमंडी दास, अशोक कुमार, अशोक बिंद, सोनू कुमार और महावीर मंदिर में हलवाई का काम करनेवाले लालबाबू सहित 50 से अधिक लोगों की झोंपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. झोंपड़ियों से आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं और आसपास धुआं घिर उठा. घटना के दौरान तत्काल शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. बड़ी आग की सूचना मिलते ही 4.33 बजे वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित की गयी. इस पर शास्त्रीनगर, सचिवालय व अन्य थानों की पुलिस और 10 दमकल बुला लिये गये. करीब डेढ़ घंटे तक दमकल चला कर आग बुझायी गयी. लेकिन, किसी भी झोंपड़ी को बचाया नहीं जा सका. झोंपड़ी में मौजूद कपड़े, बिस्तर, राशन, बक्से, बरतन सहित रोजमर्रा का अन्य सामान जल कर राख हो गया. मौके पर एसएसपी जितेंद्र राणा, डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी, एसडीओ अमित कुमार सिन्हा पहुंचे.

फैली बम की अफवाह : आगलगी के दौरान झोंपड़ियों से तेज आवाज आती रही. इस दौरान बम फटने की अफवाह फैल गयी. लेकिन, पुलिस ने माइक का प्रयोग कर भीड़ पर काबू किया और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. घटनास्थल पर एकबारगी हंगामेदार माहौल बना. कुछ लोगों का कहना था कि झोंपड़पट्टी हटाने के लिए जानबूझ कर आग लगायी गयी है. लेकिन, पुलिस-प्रशासन की तरफ से सकारात्मक पहल की गयी. अधिकारी लोगों को समझाने में सफल हो गये. अगलगी की सूचना पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे थे. साथ में डॉक्टर भी मौजूद रहे. आग बुझाने के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोट आयी थी. उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें