11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिलाओं की मौत, पतियों पर आरोप

घटना-एक पटना: पत्नी जुली के अपने प्रेमी शिवानंद तिवारी के साथ भागने के शक से ग्रस्त उसके पति व शिक्षक रंजन शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मिल कर पहले मुंह बांधा और फिर केरोसिन डाल कर जला दिया. यह घटना नौबतपुर थाने के गोयाय गांव की है. घटना की जानकारी मिलने पर जब जुली […]

घटना-एक

पटना: पत्नी जुली के अपने प्रेमी शिवानंद तिवारी के साथ भागने के शक से ग्रस्त उसके पति व शिक्षक रंजन शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मिल कर पहले मुंह बांधा और फिर केरोसिन डाल कर जला दिया. यह घटना नौबतपुर थाने के गोयाय गांव की है. घटना की जानकारी मिलने पर जब जुली के पिता उदय शर्मा (फुलवारी, मंझौली) व अन्य परिजन वहां पहुंचे, तो बहाना बना कर रंजन शर्मा व उसके अन्य परिजन जुली की बेटी वैष्णवी (4 वर्ष) को लेकर फरार हो गये.

श्री शर्मा के बयान के आधार पर नौबतपुर थाने में पति रंजन शर्मा, उसके भाई रजनीश व घर के अन्य सदस्यों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इधर, पुलिस ने पीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. जुली के पिता उदय शर्मा ने बताया कि उनकी नतिनी को लेकर वे सभी भाग गये हैं और फोन पर शव देने व मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है. जुली अपने ससुर के साथ इलाज कराने के लिए अपने दो बच्चों के साथ सिपारा पहुंची थी और वहां मंदिर में बैठी थी. उसके ससुर कुछ काम से वहां से गये और लौटे तो जुली और बच्चों को गायब देखा.

इसके बाद सिपारा में ही कपड़ा दुकानदार शिवानंद तिवारी पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इसके बाद पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही शिवानंद व जुली को कोलकाता से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस के समक्ष जुली ने यह बयान दिया था कि उसे कुछ सुंघा कर शिवानंद तिवारी ले गया था और जब उसकी आंख खुली, तो वह कोलकाता में थी. वहां शिवानंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया था.

इसके बाद पुलिस ने शिवानंद को जेल भेज दिया था. इसके बाद जुली पति के साथ नौबतपुर स्थित ससुराल चली गयी थी. इस घटना के बाद से ही रंजन शर्मा काफी तनाव में रह रहा था और इस बात को लेकर पत्नी से मारपीट भी करता था. उसके पिता उदय शर्मा ने बताया कि तीन नवंबर की सुबह जुली ने फोन किया था और अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी. इसके बाद उन लोगों को ससुराल बुलाया था. वे लोग सूचना मिलने के बाद जब वहां पहुंचे, तो उसके पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी थी.

घटना-दो

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

पटना. कनपा थाने के रघुनाथपुर मठिया गांव में बबीता कुमारी को दहेज के लिए मार डाला गया. पति रामछपित यादव व उसके परिजनों ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे कि उसके पिता चंदेश्वर सिंह (मखदुमपुर) व परिजनों को जानकारी मिल गयी और जब वे पहुंचे, तो ससुरालवाले शव को छोड़ कर फरार हो गये. उसके पिता के बयान के आधार पर कनपा थाने में पति राम छपित यादव, उसके पिता रामजी सिंह व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बबीता के भतीजे शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ससुरालवाले हमेशा दहेज को लेकर पहले भी प्रताड़ित करते रहे हैं.

घटना-तीन

संदिग्ध स्थिति में घायल महिला की हुई मौत

पटना. तबस्सुम परवीन (राजाबाजार, मछली गली) 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर के तुर्की में संदेहास्पद स्थिति में घायल हो गयी. श्रीकृष्णापुरी के सहदेव महतो मार्ग स्थित सीएनएस अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गयी. उसके भाई नौशाद दानापुरी ने उसके पति मो एजाज (मोतिहारी, खुदा नगर) व भाई मुमताज, रियाज आदि पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने व हत्या करने का मामला मंगलवार को श्रीकृष्णापुरी थाने में दर्ज करा दिया है. पति मो एजाज ने विवाहिता नौशाद दानापुरी को बताया था कि वे लोग 30 अक्तूबर को बाइक से वैशाली के भगवानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी बीच उन लोगों की तुर्की इलाके में सड़क दुर्घटना हो गयी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया था. जबकि नौशाद दानापुरी ने बताया कि उन लोगों ने जब फोन किया तब मो एजाज ने दुर्घटना होने की जानकारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें