11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे का ड्रामा: मेयर की बैठक, अफसरों का बहिष्कार

पटना: नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को है. इस बैठक निगम के अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण व अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक के भी शामिल होने पर संशय है. मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि निगम के सभी अधिकारी ठीक हैं. एक-दो अधिकारी ही […]

पटना: नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को है. इस बैठक निगम के अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण व अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक के भी शामिल होने पर संशय है.

मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि निगम के सभी अधिकारी ठीक हैं. एक-दो अधिकारी ही नगर आयुक्त के इशारे पर चलने के लिए मजबूर हैं. इसके बावजूद बोर्ड की बैठक होगी, ताकि दीपावली और छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हो सके.

योजना पर संशय

आठ अक्तूबर को स्थायी समिति की बैठक में प्रत्येक वार्ड में 16-16 लाख की जनहित योजनाओं की मंजूरी दी गयी थी. इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जाना था. लेकिन, नगर सचिव द्वारा इसका संलेख नहीं भेजा गया है. वहीं, नगर वित्त लेखा पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है कि स्थायी समिति में बिना संलेख का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रोसेडिंग में मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है. वहीं, मेयर अफजल इमाम ने बताया कि प्रोसेडिंग तैयार ही नहीं हुआ है, तो तोड़ने मरोड़ने की बात कहां से आ गयी. नगर आयुक्त के दबाव में पत्र लिखा गया है.

पार्षदों की मौजूदगी पर नजर

नगरपालिका एक्ट के अनुसार वार्ड पार्षद बिना सूचना के लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहते है, तो उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है. कई विपक्षी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद लगातार दो बैठकों में उपस्थित नहीं हुए हैं. ऐसे में गुरुवार को होनेवाली बैठक में उन पर नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें