11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में गरजीं बंदूकें

सीतामढ़ी/पटना: संगठन की ताकत बढ़ाने के लिए जिलों के दौरे पर निकले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी के स्वागत में रविवार को सीतामढ़ी में न केवल बंदूकें व राइफलें लहरायी गयीं, बल्कि खुलेआम हवाई फायरिंग भी की गयी. उनके स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी पांच से छह मिनट तक रुक-रुक कर गोलियां दागते […]

सीतामढ़ी/पटना: संगठन की ताकत बढ़ाने के लिए जिलों के दौरे पर निकले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी के स्वागत में रविवार को सीतामढ़ी में न केवल बंदूकें व राइफलें लहरायी गयीं, बल्कि खुलेआम हवाई फायरिंग भी की गयी. उनके स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी पांच से छह मिनट तक रुक-रुक कर गोलियां दागते रहे. यह सब कुछ दो विधान पार्षदों, कांग्रेस के कई नेताओं और उनके सरकारी अंगरक्षकों की मौजूदगी में हुआ.

रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में मां जानकी के दर्शन के बाद पार्टी नेता मो परवेज आलम अंसारी के यहां जा रहा था. अंसारी के घर से पहले ही कुछ समर्थक राइफलें व दोनाली बंदूकें लहराने लगे. वे प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के आगे चल रहे थे. इन लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का रथ पहुंचते ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर जिला पुलिस तो नहीं थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बॉडीगार्ड थे, जो आसपास खड़े लोगों को हटा कर रास्ता बना रहे थे. यह सब देख-सुन कर आसपास खड़े लोग भौंचक थे. पुराने मिजाज के कांग्रेसी चुपके से किनारे हो गये. फायरिंग का सिलसिला बंद हुआ, तो कांग्रेस अध्यक्ष मो परवेज आलम अंसारी के घर गये. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला मधुबनी के लिए रवाना हो गया.
सदस्यता अभियान को गति देने के लिए लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी दौरे पर निकले हैं. प्रथम चरण में वह मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी का दौरा कर चुके हैं. अब मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर व हाजीपुर जायेंगे. दूसरे चरण में वह 15 से 17 अक्तूबर तक नालंदा,नवादा,जमुई,बांका,मुंगेर व लखीसराय का भ्रमण करेंगे.
मौके पर प्रदेश प्रभारी परेश धनानी, विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा व दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक एसएन राय, सदस्यता अभियान के प्रभारी ब्रजेश कुमार मुनन, युवा कांग्रेस प्रभारी रंजीत कुमार झा, प्रदेश नेता नागेंद्र विकल, पार्टी जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.
अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
डॉ चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री, भाजपा व आरएसएस की दिग्भ्रमित करनेवाली बातों से कांग्रेस जनता को अवगत करायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगले साल होनेवाले प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गांधी मैदान का हादसा प्रशासनिक चूक का नतीजा था. इसकी जांच रिपोर्ट व कार्रवाई का इंहमें करना चाहिए.
मामले की जांच होगी
मौके पर हवाई फायरिंग की सूचना किसी पुलिस वाले की ओर से हमें नहीं मिली है. अगर हवाई फायरिंग की गयी है, तो ठीक नहीं है. लाइसेंसी हथियार से भी फायरिंग उचित नहीं है, क्योंकि लाइसेंस इस तरह हथियारों का प्रदर्शन करने के लिए नहीं दिया जाता है. मामले की जांच की जायेगी.
एनएम उपाध्याय, डीएसपी सदर, सीतामढ़ी
मैंने नहीं देखी फायरिंग : चौधरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने सीतामढ़ी में अपने स्वागत में हवाई फायरिंग की घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की. कहा, स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े. पटाखे छूटते मैंने देखा, लेकिन फायरिंग नहीं देखी. ऐसी प्रथा कांग्रेस में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें