पटना: नौकरी का भय दिखा कर राष्ट्रीय युवा कोर (एनवाइसी) के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी (24) से भारत सरकार, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रलय के प्रेमचंद मार्ग राजेंद्र नगर स्थित नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल प्रमोद कुमार सिंह कमल (50) द्वारा दुष्कर्म और ईल एमएमएस बनाने और इंटरनेट पर डालने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.
महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद कदमकुआं पुलिस ने प्रमोद कुमार सिंह को उसके कार्यालय से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. कदमकुआं थाने में महिला कर्मचारी के बयान के आधार पर आइपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला कर्मचारी ने घटना की शिकायत शुक्रवार को की थी. महिला पटना सदर प्रखंड से एनवाइसी पद पर थी. उसका आवास दीदारगंज थाना क्षेत्र में स्थित है.
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. महिला कर्मचारी की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.