पटना: शहर के सार्वजनिक स्थल पर ड्रिंक करनेवालों की पुलिस ने शनिवार की रात जम कर खबर ली. अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की तथा ड्रिंक कर रहे लोगों को खदेड़ा.
कुछ तेज बनने वाले लोगों पर पुलिस ने थप्पड़ भी चलाये. पुलिस के निशाने पर खास तौर पर विदेशी शराब की दुकानें थीं, जहां लोग बाहर पैग लड़ा रहे थे. इस दौरान कार का शीशा चढ़ा कर शराब पी रहे लोगों को भी पकड़ा गया और सख्त हिदायत दी गयी.
भगदड़ की रही स्थिति
रात्रि आठ बजे से एएसपी अभियान अनुपम कुमार के नेतृत्व में बोरिंग कैनाल रोड से छापेमारी की शुरुआत की गयी. बोरिंग रोड इलाके में मौजूद दो शराब दुकानों पर अभियान में शामिल मोबाइल दस्ते ने धावा बोला. इस दौरान भगदड़ की स्थिति रही. लोग हाथ में शराब की बोतल व ग्लास लेकर भागते देखे गये. कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा भी. बाद में उन्हें मारपीट कर छोड़ा गया.
कार में भी जमे थे शराब के साथ चार यार
बोरिंग रोड के बाद हड़ताली मोड़ होते हुए पुलिस की टीम आयकर चौराहे के समीप पहुंची. यहां भी शराबियों की महफिल कुछ इसी प्रकार जमी थी. पुलिस टीम ने शराब दुकान के बाहर शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा. बताया जाता है कि आयकर चौराहे पर एक मारुति कार में बैठ कर चार लोग शराब पी रहे थे. पुलिस की टीम को अचानक पाकर वे घबरा गये. उनलोगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि बाद में वे गिड़गिड़ाने व माफी मांगने लगे. इस पर पुलिस ने उन लोगों को हिदायत के साथ छोड़ा. इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर पुलिस ने देर रात तक छापेमारी की. हालांकि इस दौरान कोई पकड़ा नहीं गया.