पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा-जदयू गंठबंधन के टूटने के बाद ही बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. राजद-जदयू के गंठबंधन के कारण राज्य की स्थिति और बदतर हुई है.
सरकार के समर्थक दल में रीतलाल यादव, शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और अजय सिंह जैसे लोगों को रहते अपराध पर नियंत्रण संभव नहीं है. सरकार के भीतर संघर्ष की स्थिति है. मुख्यमंत्री के सामने ही खेल मंत्री अपनी भड़ास निकालते हैं.
वित्त मंत्री सीएम की बात मानने से इनकार करते हैं. कृषि मंत्री सार्वजनिक तौर पर विरोध करते हैं. मोदी ने कहा कि इस साल डकैती की घटनाओं में एक सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कई जिलों में फिरौती के लिए अपहरण मामले में शत-प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल जनवरी से जून तक सड़क लूट की 653, सड़क डकैती की 128, हत्या की 1765 और फिरौती के लिए अपहरण की 32 घटनाएं दर्ज की गयी हैं.