पटना: विधान परिषद उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस महागंठबंधन के उम्मीदवार भोला प्रसाद यादव ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.
उन्होंने विस सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी हरेराम मुखिया के समक्ष चार सेटों में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
यदि किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, तो चार सितंबर को उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा. एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है. गुलाम गौस के इस्तीफे के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.