चुनाव के रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
पटना:बिहार के सेमीफाइनल में राजद-जदयू गंठबंधन को मिली बड़ी सफलता पर लालू प्रसाद यादव काफी खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘बिहार की मालिक "जनता" को महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए हार्दिक धन्यवाद. देशभर के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा’
गठबंधन पर जनता की मुहर।ये बिहार की बहुसंख्यक आबादी की जीत है| सामाजिक न्याय के नए एजेंडे एवं विकास के साथ होगी आर्थिक न्याय के युग की शुरुआत
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 25, 2014
उन्होंने ट्वीट किया कि गठबंधन पर जनता की मुहर लग गई है. ये बिहार की बहुसंख्यक आबादी की जीत है्. आर्थिक न्याय के युग की शुरुआत सामाजिक न्याय के नए एजेंडे एवं विकास के साथ होगी.
बिहार में चहुंमुखी विकास में युवाओं की अहम भागीदारी,दबे-कुचलों,वंचितों,उपेक्षितों एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े वर्गों की बेहतरी की अब नई शुरुआत होगी. समाज,संसाधनों व व्यवस्था में व्याप्त गैरबराबरी और असमानता को मिटाने के लिए गांव,चौपाल,गली व सड़क से होगी नये संघर्ष की शुरुआत की जायेगी. हमारी सरकार पूंजीपति नहीं गरीब चलाते है इसलिए हमारा गरीबराज उनको जंगलराज लगता है.
हमारी सरकार पूँजीपति नहीं गरीब चलाते है इसलिए हमारा गरीबराज उनको जंगलराज लगता है |
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 25, 2014
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव मुंबई में रुटीन चेकअप करने के लिए गये हुए हैं. वहीं जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि जनता ने मोदी की लहर को नकार दिया है. यह महागंठबंधन आगे भी जारी रहेगा.