चौथम/ बेलदौर : चौथम व बेलदौर प्रखंड के सीमा पर डुमरी स्थित स्टील पाइल ब्रिज मंगलवार को कोसी की तेज धारा में बह गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
पुल पर कटाव व पानी के तज दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल पर परिचालन पहले से रोक लगा दिया था. मंगलवार को पुल के पास जमा जिले के कई अधिकारी बहते हुए पुल को सिर्फ देखते रहे और उनलोगों की आखों के सामने 17 करोड़ पानी में बह गया. इसकी खबर फैलते ही कोसी वासियों में खलबली मच गयी.