पटना: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) ने स्वतंत्रता दिवस पर पांच ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी है. इससे रेल प्रशासन में हड़कंप है. जिन ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गयी है उनमें हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस और बुध पूर्णिमा एक्सप्रेस शामिल हैं.
जानकारी रेल मंत्रलय ने दानापुर मंडल के आरपीएफ को दिया है. जानकारी मिलते ही पटना जंकशन समेत पटना-मुगलसराय व गया रेल खंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
दिलदार नगर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट रमाधार प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिलते ही समीप के आरपीएफ अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. पटना-मुगलसराय मार्ग पर तलाशी जोरों पर है. इतना ही नहीं यात्रियों से संदिग्ध व लावारिस सामान की सूचना देने की अपील की गयी है.