14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर को 40 लाख का नहीं मिल रहा हिसाब

पटना : पूर्व सांसद साधु यादव से आयकर विभाग एक बार फिर पूछताछ करेगा. आयकर को उनके 40 लाख रुपये का हिसाब नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए विभाग ने साधु को सम्मन भेजा है और उन्हें 14 अगस्त को आयकर विभाग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया है. साधु यादव के […]

पटना : पूर्व सांसद साधु यादव से आयकर विभाग एक बार फिर पूछताछ करेगा. आयकर को उनके 40 लाख रुपये का हिसाब नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए विभाग ने साधु को सम्मन भेजा है और उन्हें 14 अगस्त को आयकर विभाग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.

साधु यादव के फुलवारीशरीफ स्थित निजी आवास से चोरों ने गत 12 जून को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों के पास से 39.14 लाख रुपये नकद समेत दो किलो वजन के सोने के जेवर बरामद किये थे. इस संबंध में आयकर विभाग ने साधु यादव से एक बार पूछताछ कर चुकी है.

इस मामले में चोरों ने पुलिस व आयकर की टीम के समक्ष स्वीकार किया था कि उन्होंने साधु यादव के घर से 80 लाख रुपये नकद समेत स्वर्णाभूषण उड़ाये थे, जबकि साधु यादव का कहना है कि मेरे घर से करीब 40 लाख रुपये की चोरी हुई थी और यह रकम मैंने गत लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एकत्रित किये थे.

ये पैसे मैंने अपने शुभचिंतकों और मित्रों से चुनाव लड़ने के लिए जमा किये थे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ने के कारण ये पैसे मेरे घर पर ही रखे हुए थे. चोरों और साधु के विरोधाभासी बयानों से आयकर विभाग खुद हैरत में है कि आखिर ये 40 लाख रुपये किसके हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें