पटना : कोतवाली थाने के पटना स्टेशन के पास स्थित पान दुकानदार दीपक कुमार को बुधवार को अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा सकुशल छोड़ने के एवज में दस लाख रुपये की फिरौती मांगी है.
Advertisement
पान दुकानदार को उठाया, मांगी फिरौती
पटना : कोतवाली थाने के पटना स्टेशन के पास स्थित पान दुकानदार दीपक कुमार को बुधवार को अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा सकुशल छोड़ने के एवज में दस लाख रुपये की फिरौती मांगी है. खास बात यह है कि दीपक कुमार से ही अपहरणकर्ता उसके भाई राजेश कुमार व […]
खास बात यह है कि दीपक कुमार से ही अपहरणकर्ता उसके भाई राजेश कुमार व मनोज कुमार को फोन करवा कर फिरौती की रकम मांग रहे हैं. दीपक करबिगहिया का रहने वाला है. इस संबंध में दीपक के भाइयों के बयान के आधार पर जक्कनपुर थाने में अगवा किये जाने का मामला दर्ज किया गया है और किसी राजा के खिलाफ परिजनों ने शक जाहिर किया है.
दस लाख रुपये से शुरू हुई फिरौती की रकम : सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ताओं द्वारा दीपक का अपहरण करने के बाद उसके माध्यम से फिरौती की रकम दस लाख रुपये मांगी. इसके बाद रकम पांच लाख पर पहुंची और अब तीन लाख रुपये देने पर छोड़ने की जानकारी दी जा रही है.
नौकरी के नाम पर बुलाया था और फिर हो गया गायब : बताया जाता है कि दीपक कुमार बुधवार से गायब है. उसे किसी ने नौकरी देने के नाम पर बुलाया था. इसके बाद से वह गायब है. इसी बीच जब फिरौती मांगा गया तो दीपक के परिजनों को उसके अपहरण की जानकारी मिली और उन लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
दीपक की बरामदगी की सूचना नहीं : सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस की टीम लखीसराय व मुंगेर में छापेमारी कर रही है. पुलिस को अपहरणकर्ताओं का लोकेशन इसी इलाके का मिला है. हालांकि, दीपक की बरामदगी की सूचना नहीं है.
दुकानदार से ही करवा रहे हैं फोन, दस लाख रुपये से शुरू हुई रौती की रकम अब तीन लाख तक पहुंची लखीसराय और मुंगेर में छापेमारी कर रही पुलिस, जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement