20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों के बच्चों का भविष्य बरबाद करने की साजिश: पप्पू यादव

पटना: राजद सांसद पप्पू यादव सी-सैट के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चिकतकालीन भूख हड़ताल करेंगे. इससे पहले वे बिहार बंद करेंगे. इसमें सुधार के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है. युवा शक्ति की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री यादव ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गांव-कसबे […]

पटना: राजद सांसद पप्पू यादव सी-सैट के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चिकतकालीन भूख हड़ताल करेंगे. इससे पहले वे बिहार बंद करेंगे. इसमें सुधार के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है. युवा शक्ति की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री यादव ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गांव-कसबे के बच्चों के भविष्य को बरबाद करने की यह साजिश है. इससे 6 लाख से अधिक युवा प्रभावित होंगे. नयी व्यवस्था पूंजीपति वर्ग के बच्चे के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि सी-सैट के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा है.

यह लड़ाई केवल नौजवानों की नहीं, मेरी भी है. दो सप्ताह में इसमें सुधार नहीं आया, तो पहले बिहार बंद करेंगे. इसके बाद जंतर-मंतर पर अनिश्तिकालीन भूख हड़ताल करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद में पेपर फाड़ कर नीचे फेंका था. उन्होंने युवाओं से इसके लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. सांसद विजय गोयल द्वारा बिहारी लोगों के खिलाफ दिये गये वक्तव्य के खिलाफ 6 अगस्त को दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि गोयल को बिहारियों से माफी मांगनी होगी.

कोसी समस्या का निदान निकले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेपाल जाना सम्मान की बात है. लेकिन उत्तर बिहार सहित उत्तरप्रदेश के इलाके की समस्या पर नेपाल सरकार से बात करनी चाहिए. पानी आने के भय से हजारों परिवार तटबंध पर डेला डाले हुए हैं. उन्हें खाने की सुविधा नहीं मिल रही है. प्रधानमंत्री को इन लोगों की समस्या को देखते हुए नेपाल जाना चाहिए था. कोसी इलाके का सॉल्यूशन है. इस पर वार्ता करने की जरूरत है. इस मौके पर प्रेमचंद सहित युवा शक्ति के कई नेता उपस्थित थे.

सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए महागंठबंधन जरूरी
राजद सांसद ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए महागंठबंधन जरूरी है. इसके लिए वे चुनाव प्रचार में जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक न्याय का गंठबंधन राजद व जदयू एक नयी दिशा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें