पटना: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा चारू मजूमदार के शहादत सप्ताह को लेकर राज्य में हाइअलर्ट कर दिया गया है. नक्सलियों का यह शहादत सप्ताह सोमवार की रात 12 बजे से शुरू होकर 3 अगस्त की मध्य रात 12 बजे तक चलेगा. राज्य पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि माओवादियों के इस आयोजन को लेकर राज्य भर में अलर्ट कर दिया गया है.
सभी नक्सल प्रभावित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उनके प्रभाववाले इलाकों में खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. बिहार से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा के खास इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों को भी सतर्क कर दिया गया है. राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य वीआइपी ट्रेनों के स्कॉर्ट की भी व्यवस्था की गयी है. यही नहीं, सूबे की उन सभी जेलों की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है, जहां माओवादी कैदियों को रखा गया है. खासकर औरंगाबाद, गया, जमुई, शिवहर, सीतामढ़ी आदि की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.