अकबरपुर : रोहतास प्रखंड के बुधुआकलां गांव में सोमवार को डायरिया की चपेट में आये पांच बच्चों की मौत हो गयी. बीमार पड़ने के बाद इन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया था. ये डेहरी के एनएमसीएच, रोहतास पीएचसी और बीएचयू में भरती थे. सोमवार की देर रात तक मृत्यु के उपरांत इनकी लाशें एक-एक कर गांव पहुंचीं.
एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत के चलते पूरे गांव में कोहराम मच गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी, पर स्थानीय लोगों ने बताया है कि डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की मौत हुई है.