पटना : भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार से शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ की. वह पुलिस की नोटिस के बाद श्रीकृष्णापुरी थाना पहुंचे थे,जहां उनसे जमीन के कागजात व डॉलर से संबंधित प्रश्न पूछे गये.
कागजात की पुष्टि के लिए पुलिस ने समाहरणालय बार एसोसिएशन के नोटरी विनोद कुमार झा से पूछताछ की. बयान में नोटरी ने बताया है कि पांच जुलाई,2014 को चार लोग उनके पास डीड को एटेस्टेड कराने के लिए आये. डीड पर पार्टी और पहचान कर्ता के रूप में अधिवक्ता एस. कुमार का भी हस्ताक्षर था. इस आधार उन्होंने डीड को एटेस्टेड कर दिया था.
इधर, सिटी एसपी आशीष भारती ने बताया कि राकेश कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ के बाद पुलिस न्यायालय में 164 के तहत बयान कराने ले गयी, लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं हुआ.
टेंपो को लिया था किराये पर : पुलिस ने टेंपो चालक सूरज का बयान भी न्यायालय में दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह गांधी मैदान के पास सवारी के इंतजार में था. इसी बीच चार की संख्या में लोग ब्रीफ केश व पॉलीथिन ले कर पहुंचे और बताया कि उन्हें गायघाट चलना है.
इसके बाद वे लोग टेंपो में चढ़ गये. हालांकि पीरबहोर थाने के समीप यातायात पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
अनवर अब भी फरार : सांसद गिरिराज सिंह के आनंदपुरी शिवम अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से चोरी मामले में पुलिस को एक और चोर अनवर की तलाश है, लेकिन वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
सात जुलाई को चोरी की घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने में संलिप्त शिवम अपार्टमेंट के सिक्यूरिटी गार्ड मान सिंह उर्फ वीरेंद्र कुमार उर्फ जीतेंद्र (जहानाबाद) व उसके साथी दिनेश कुमार उर्फ गुड्डु (पटनासिटी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस हाइप्रोफाइल चोरी में इनके साथ ही सांसद गिरिराज सिंह के अंगरक्षक व नौकर की भी संलिप्तता सामने आयी थी. दोनों को जेल भेजा गया था.