खगड़िया : दिल्ली से न्यू जलपाइगुड़ी जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस में एक अबला के साथ छेड़छाड़ करना तीन फौजियों को महंगा पड़ गया. तीनों को स्थानीय जीआरपी ने जंकशन पर खड़ी महानंदा एक्सप्रेस के एसी बोगी से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिल्लीगुड़ी की रहने वाली महिला रेश्मा तामंग ने बेगूसराय जीआरपी को आवेदन देते हुए बताया कि वह दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर सिल्लीगुड़ी आ रही थी. ट्रेन के अंदर श्रीनगर में पोस्टेड गोरखा रेजिमेंट के तीन जवान क्रमश: दीपचंद्र राय, प्रदीप थापा व वाइके गुरूम भी सफर रहे थे. जो दिल्ली से ही लगातार उनके साथ छेड़खानी करते आ रहे थे.
बरौनी से आगे आने के बाद तीनों फौजियों ने खुखरी दिखा कर यात्रियों को डराने धमकाने लगा. लेकिन किसी तरह वह बेगूसराय जीआरपी को सूचना दी. हालांकि तब तक ट्रेन वहां से खुल चुकी थी. खगड़िया जीआरपी पुलिस ने तीनों फौजियों को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों की गिरफ्तारी भी खगड़िया से हो चुकी है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.