जमुई : जिले में बढ़ते नक्सली संगठन की सक्रियता ने पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. प्रशासन के सभी तंत्र भाकपा माओवादी संगठन के कार्यकलाप को विफल बनाने व उसकी गिरफ्तारी के प्रयास को गति दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक -दो दिन पूर्व संगठन के केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने एसएमएस भेज कर जिला प्रशासन को खुल्लम-खुल्ला चुनौती दे डाली है.
एसएमएस में भेजे गये संदेश की मानें तो संगठन ने जिले में बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. हालांकि जिला पदाधिकारी ने एसएमएस को आत्मसात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान को गति दे दिया है. सूत्रों की मानें तो एसएमएस आने तथा मोबाइल सर्विलांस से मिले खबर के बाद ही प्रशासन ने जेल, कोर्ट हाजत, कैदी वाहन से कैदी को लाने सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था में दुरुस्त करा दिये हैं. सभी थानों को दुरुस्त व चौकस रहने का निर्देश के साथ सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की मांग की गयी है.