13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी माइनिंग ऑफिसर बन उगाही करते बोलेरो सहित एक गिरफ्तार

मझौलिया/सरिसवा : शराब के नशे में बेतिया-मोतिहारी एनएच 727 के माधोपुर चौक के समीप रात्रि में फर्जी माइनिंग ऑफिसर बनकर गाड़ी का कागजात जांच करते हुए अवैध उगाही व हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने एक को बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दो अन्य फरार हो गये. वैसे पुलिस ने […]

मझौलिया/सरिसवा : शराब के नशे में बेतिया-मोतिहारी एनएच 727 के माधोपुर चौक के समीप रात्रि में फर्जी माइनिंग ऑफिसर बनकर गाड़ी का कागजात जांच करते हुए अवैध उगाही व हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने एक को बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दो अन्य फरार हो गये. वैसे पुलिस ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गश्ती पर निकले अवर निरीक्षक सुजीत दास को गुप्त सूचना मिली कि माधोपुर चौक के पास एक बोलेरो पर बैठे तीन व्यक्ति शराब पीकर जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली व कागजात देखने का काम कर रहे हैं. जब दारोगा श्री दास घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे कि तीन व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए.
एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवार से मारपीट कर रहे हैं. पुलिस को देखकर अंधेरा का लाभ उठाते हुए 2 लोग फरार हो गए. जबकि शराब के नशे में हंगामा करते हुए थाना क्षेत्र के रूलही निवासी रवि दूबे को गिरफ्तार किया. श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दूबे ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि बोलोरो पर बैठे मनु दूबे को माइनिंग ऑफिसर बनाया था.
मैं और मेरे साथ रिंटू दूबे एनएच से जाने वाले वाहनों को रोककर करजात देखते थे एवं कहते थे कि माइनिंग ऑफिसर बोलेरो में बैठे हैं. श्री गुप्ता ने बताया कि फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने के मामले में थाना कांड संख्या 249/19 एवं शराब पीकर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं हंगामा करने के मामले में थाना कांड संख्या 250/19 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार रवि दूबे को जेल भेज दिया गया. वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर05पीएफ 6776 को जब्त किया गया है. वहीं फर्जी माइनिंग ऑफिसर बनने वाले 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें