परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर एमआइटी के छात्रों का बवाल
मुजफ्फरपुर : निष्कासन को मुद्दा बना कर एमआइटी के छात्रों ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर हंगामा व जाम किया. इस दौरान परिवहन मंत्री रमई राम के काफिले पर हमले की कोशिश की गयी, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. मौके से मंत्री को पैदल ही आगे निकलना पड़ा. लगभग पांच घंटे चले जाम के दौरान ब्रह्मपुरा व लक्ष्मी चौक के आसपास की स्थिति अराजक बनी रही. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह से छात्रों को मनाया और देर शाम सात बजे जाम खुला.
एलएस कॉलेज में एमआइटी के छात्रों की इंजीनियरिंग की परीक्षा चल रही है. इस दौरान नकल के आरोप में कई छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है. इसी को लेकर इंजीनियरिंग के छात्र शुक्रवार को सुबह से ही सक्रिय थे. सुबह छात्रों ने प्राचार्य से मुलाकात की. इस दौरान उनसे परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की गयी. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य को परीक्षा केंद्र पर होनेवाली परेशानियों के बारे में बताया.
छात्रों का कहना था, केंद्र अधीक्षक व वीक्षक जान बूझ कर उन लोगों को परेशान करते हैं. परीक्षा के दौरान बाथरूम तक जाने की इजाजत नहीं दी जाती है, जो छात्र जिद करते हैं, उन्हें परीक्षा से निष्कासित करके पुलिस के हवाले कर दिया जाता है.
छात्रों की बात सुनने के बाद प्राचार्य ने उनसे सहानुभूति जतायी, लेकिन साफ कहा वो इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. प्राचार्य के जवाब से छात्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने कॉलेज में हंगामा करना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गयी. इसके बाद छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने दिन में लगभग तीन बजे के आसपास ब्रह्मपुरा व लक्ष्मी चौक को जाम कर दिया. टायर जला कर छात्रों ने सड़क पर डाल दिया. बांस बल्ले के सहारे भी सड़क को घेर दिया गया. इससे लोगों का आवागमन बंद हो गया. छात्र अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों के तेवर देख कर आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी.
परिवहन मंत्री रमई राम मोतिहारी में एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए इस सड़क से मोतिहारी जा रही थे. मंत्री के काफिले को देख कर छात्रों ने उसे घेर लिया. मंत्री अपनी गाड़ी से उतरे से आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी और तेज कर दी. छात्रों ने मंत्री के साथ र्दुव्यवहार की कोशिश भी की. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों की वजह से वो ऐसा नहीं कर सके. सुरक्षा बल के जवान आक्रोशित छात्रों को समझा रहे थे, लेकिन जिद पर अड़े छात्रों ने मंत्री की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने लिया.
छात्रों ने मंत्री से कहा, वो तुरंत मामले में सक्षम पदाधिकारी से बात करके परक्षी केंद्र बलवायें, जबकि मंत्री का कहना था, वो इसके बारे में बात करेंगे, लेकिन छात्र तुरंत मामले में फैसले को लेकर अड़े थे. छात्रों के रुख को देख कर मंत्री रमई राम मौके से पैदल ही आगे बढ़ने लगे. वो मोतिहारी रोड की ओर जा रहे थे. इस दौरान छात्र भी उनके पीछे हो लिये. इसी दौरान मंत्री एक निजी कार से मोतिहारी के लिए रवाना हो गये. इसके बाद आक्रोशित छात्र वापस लौटे और नारेबाजी करने लगे.
इधर, मंत्री का काफिला रोक कर हमला करने की बात जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को पता चली. मौके पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पहुंच गये, लेकिन तब तक मंत्री मौके से जा चुके थे. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों से बात की. काफी देर के बाद शाम लगभग सात बजे के आसपास छात्र जाम हटाने के लिए राजी हुये. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को डीएम अनुपम कुमार से मिलवाने की बात कही. जाम हटने के बाद छात्रों का जत्था डीएम अनुपम कुमार से मिलने उनके आवास के लिए रवाना हो गया. वहीं, जाम हटने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली. सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. इधर, शुक्रवार को भी परीक्षा से दो इंजीनियरिंग के छात्रों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया.
परीक्षा पूर्व से निर्धारित समय व केंद्र पर ही होगी. छात्रों की परीक्षा केंद्र बदलने की मांग गलत है. इस डिमांड को कतई पूरा नहीं किया जायेगा. विवि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी व कदाचार को बरदाश्त नहीं करेगा. जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होंग, उनका एक साल बरबाद हो जायेगा. इसलिए छात्र शांति-पूर्वक एलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच परीक्षा में शामिल हो.
राजीव रंजन, परीक्षा नियंत्रक,आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय