राजनगर : परिहारपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विकास कुंवर, सुनील कुंवर एवं गोपाल कुंवर के घर तकरीबन 6 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर चंपत हो गये. जिसमें 50 हजार नकद, आभूषण एवं कीमती साड़ी शामिल है. गृह स्वामी गोपाल कुंवर दिल्ली एवं सुनील कुंवर मधुबनी में रहते हैं.
दोनों के घर से सिर्फ कपड़े की चोरी हुई है. विकाश कुंवर भीएसजे कॉलेज राजनगर में कार्यरत हैं. विकाश सपरिवार शुक्रवार की शाम अपने ससुराल साली की शादी में गए हुए थे. घर सुनसान रहने का लाभ उठा कर चोरों ने तीन घरों के आलमीरा एवं ट्रक को तोड़ कर लाखों के गहने एवं कपड़े की चोरी कर ली. विकाश के घर के आलमारी के लॉकर तोड़ जेबरात एवं दो ट्रंक को तोड़ कर कीमती साड़ी चुरा लिया. घर में काम करने वाली दाई के घर की सफाई करने आयी तो देखा कि बाहर के ग्रिल एवं दो घरों का ताला टूटा हुआ है.
उन्हेंने विकाश के परिजनों को चोरी की घटना की सूचना दी. पड़ोसियों ने जब एक दूसरे घरों को देखा पाया कि तीन घरों के ग्रिल एवं किबाड़ के ताले तोड़कर चोरी की गई है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में न चौकीदार गांव में घूमता है और न ही ग्राम रक्षा दल. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एसएसबी कैंप से श्वान दस्ता मंगाया जा रहा है.