12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में प्रश्नकाल बाधित,नहीं चली परिषद

पटना: विधानमंडल के दोनों सदनों में लगातार चौथे दिन गुरुवार को हंगामा जारी रहा. विपक्षी भाजपा ने रोहतास गोलीकांड को लेकर, तो इसके जवाब में सत्ताधारी जदयू के सदस्यों ने गिरिराज सिंह के मुद्दे पर हंगामा किया. हंगामे की वजह से विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं चल सका. विधान परिषद तो दिन भर में महज आठ […]

पटना: विधानमंडल के दोनों सदनों में लगातार चौथे दिन गुरुवार को हंगामा जारी रहा. विपक्षी भाजपा ने रोहतास गोलीकांड को लेकर, तो इसके जवाब में सत्ताधारी जदयू के सदस्यों ने गिरिराज सिंह के मुद्दे पर हंगामा किया. हंगामे की वजह से विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं चल सका. विधान परिषद तो दिन भर में महज आठ मिनट ही चली.

कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी : रोहतास गोलीकांड पर चर्चा कराने के लिए भाजपा सदस्यों ने विधानसभा में हंगामा किया. अरुण कुमार सिन्हा व कन्हैया कुमार के कार्यस्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा अमान्य किये जाने के बाद भाजपा के सदस्य वेल में आ गये. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार रोहतास पुलिस गोलीकांड पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते विपक्ष इस मुद्दे को कार्यस्थगन की जगह किसी अन्य रूप में लाये. सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि रोहतास में दो युवकों की मौत पुलिस की गोली से हुई है. पूरा शहर बंद है. एक घायल व्यक्ति गोपाल चौधरी की हालत खराब है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. ऐसे में भाजपा का कार्यस्थगन स्वीकार कर चर्चा करायी जानी चाहिए.हंगामे के बीच राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भाजपा के कार्यस्थगन पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने के बाद भाजपा सदस्य कार्यवाही में व्यावधान पैदा करते हैं. उन्होंने आसन से कहा कि उनके द्वारा सदन में लाये गये निंदा प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, भाजपा के सदस्य वेल में ‘लाठी-गोली की सरकार, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ के नारे लगाते रहे. संसदीय कार्य मंत्री ने फिर कहा कि जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो आगे व्यवधान डालने का कोई औचित्य नहीं है. इधर, हंगामे के बीच राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह कहते हुए सदन से वाकआउट किया कि या तो आसन सदन को व्यवस्थित करे या स्थगित करे. उनके साथ राजद के सभी सदस्यों ने वाकआउट किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

महज आठ मिनट चला सदन : उधर, विधान परिषद में कोई कामकाज नहीं हो पाया. भोजनावकाश के पहले सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा और जदयू के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. जदयू के संजय सिंह, नीरज कुमार, रणवीर नंदन, विनोद कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह आदि ने भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के घर से एक करोड़ 14 लाख रुपये की बरामदगी के बाद उनके इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे. दूसरी ओर, भाजपा के सदस्य रोहतास गोलीकांड के विरोध में नारे लगाने लगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी उपस्थित नहीं थे. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. लेकिन, जब सदस्य नहीं माने, तो सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी. इस बीच सदन को व्यवस्थित ढंग से चलने देने के लिए सभापति के कक्ष में सर्वदलीय बैठक हुई. सदन के बाहर बैठक की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सदन को सुचारु तरीके से चलने देने पर सारे दल सहमत हुए हैं. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, तो सत्ता पक्ष के सदस्य पहले चुप रहे. लेकिन, भाजपा के सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी भी जोर-जोर से कुछ कहते रहे. इसके जवाब में जदयू के संजय सिंह, रणवीर नंदन, नीरज कुमार आदि भी भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आसन से कहा, जब सर्वदलीय बैठक में सारी चीजें तय हो गयीं, तब हंगामा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मामले का जवाब देने को तैयार है. लेकिन, भाजपा के सदस्य चुप नहीं हुए. करीब पांच मिनट तक हंगामे की स्थिति बनी रही. इस समय पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे. अंत में हंगामा खत्म नहीं होते देख सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार के दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें