पटना सिटी : चौक थाने के पूरब दरवाजा के मोरचा रोड मुहल्ला स्थित मार्केट में शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे अपराधियों दालमोठ कारोबारी शंकर पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने सड़क पर फायरिंग की और बम फोड़े, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन लोगों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बाजार में खरीदारी कर रहे दो अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. आबादी वाले क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से कोहराम मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. दुकानों के शटर गिर गये.
इसी अफरा-तफरी के बीच शंकर पटेल को एनएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना का कारण पुरानी अदावत बता रही है. शंकर पटेल जदयू के नेता भी थे. पुलिस घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एकत्र करने में जुटी है.
रामनवमी का सामान लेने निकले थे स्टाफ के साथ : प्रत्यक्षदर्शी व परिजनों ने बताया कि कैमाशिकोह निवासी 48 वर्षीय शंकर पटेल रामनवमी पूजन का सामान लेने के लिए स्टाफ सुनील के साथ पूरब दरवाजा मोरचा रोड के पास मार्केट में पहुंचे, तभी अचानक चार-पांच हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और फिर धक्का देकर गिरा दिया.
वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही एक ने उनके सिर में सटा कर गोली मार दी. इसके बाद शरीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जाता है कि पांच गोलियां मारी गयीं. दो अपराधी मार्केट के बाहर हथियार लेकर खड़े थे. हत्या के बाद अपराधियों हवा में फायरिंग की और मार्केट के बाहर एक बम फोड़ा. इससे धुआंफैल गया.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही कुर्मी टोले की ओर से भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो अपराधियों ने भागने के दरम्यान तीन और बम रास्ते में फोड़े. फायरिंग व बमबाजी की घटना में कृष्ण कुमार को बांह में गोली लगी, स्टाफ सुनील कुमार बम से जख्मी हुआ, जबकि बम फटने से किशोरी मीना कुमारी का पैर जख्मी हुआ है.
इन तीनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर चौक, मालसलामी, बाइपास, खाजेकलां थानाें सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची.
दूसरी ओर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा है. अस्पताल में मामले की पड़ताल के लिए सिटी एसपी राजेंद्र प्रसाद भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे. सिटी एसपी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
- रामनवमी की कर रहे थे खरीदारी
- जदयू के नेता भी थे शंकर पटेल
- फायरिंग व बमबाजी में तीन अन्य जख्मी
- पहले भी हो चुका था हमला
- भाई की भी हो चुकी है हत्या