रानीगंज (अररिया): रानीगंज की बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या दो में परलत बहियार के पास शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर बेलसरा पंचायत के सरपंच की हत्या कर दी. दो बाइकों पर सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर जब तक सरपंच कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू यादव की मौत नहीं हो गयी, तब तक संबंधित अपराधी गोली मारते रहे.
Advertisement
अररिया में सरपंच की गोली मारकर हत्या
रानीगंज (अररिया): रानीगंज की बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या दो में परलत बहियार के पास शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर बेलसरा पंचायत के सरपंच की हत्या कर दी. दो बाइकों पर सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर जब तक सरपंच कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू यादव की मौत नहीं […]
लगभग एक दर्जन राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल व चार खोखा व एक कारतूस बरामद किया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 इ व एसएच 77 पर आवागमन बाधित कर दिया. साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी दुकानें बंद रखीं.
घटना के समय मौजूद नहीं थे विधायक सत्यदेव व अमरजीत
सीवान : चिल्हमरवा हत्याकांड के दौरान मौके पर माले विधायक सत्यदेव राम और इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा नहीं थे. ये बातें गुठनी थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने विशेष न्यायाधीश सह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार की अदालत में अपनी गवाही के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले के विधायक व इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष घटनास्थल पर उपस्थित नहीं थे. यह बात केस डायरी में गवाह मालती देवी ने भी कही है. इस मामले में कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था. गवाह की गवाही एपीपी रवींद्र नाथ शर्मा ने करायी. गवाह निर्भय कुमार राय ने कहा कि मैंने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement