पटना: सरकार सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास उपलब्ध करायेगी. लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को एक ही आवास से काम चलाना होगा. सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवनर्पयत सरकारी आवास देने की व्यवस्था की है.
लेकिन, इसमें यह भी कहा गया है कि एक परिवार से दो पूर्व मुख्यमंत्री होने पर एक ही आवास मिलेगा. सरकारी आवास के साथ-साथ बिजली भी मुफ्त मिलेगी. पूर्व मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद, राम सुंदर दास, डॉ जगन्नाथ मिश्र व सतीश प्रसाद सिंह को इसका लाभ मिलेगा.