हद तो यह थी कि महज दो मध्य विद्यालयों में निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने दस गुरु जी को विद्यालय से गायब पाया. इतना ही नहीं निरीक्षण के दरम्यान नामित बच्चे भी अनुपस्थित पाये गये. राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन रहा था. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जायेगी. इसके आधार पर गायब गुरु जी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
यहां से एसडीओ प्राथमिक विद्यालय लाल इमली पहुंचे. एसडीओ ने पाया कि साढ़े नौ बजे तक तक बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं बंटा है, इस संबंध में जब पूछताछ हुई , तो पाया कि भोजन बनानेवाली रसोइया पूनम ने विलंब से काम किया है. इतना ही नहीं बच्चों ने पोशाक भी नहीं पहना था. इस मामले में रसोइया से कारण पृच्छा का आदेश प्राचार्या को दिया गया. विद्यालय में गंदगी को देख एसडीओ ने फटकार लगायी और सफाई का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के बाद एसडीओ कचौड़ी गली स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय पहुंचे. सुबह नौ बजे से चार बजे तक चलनेवाले विद्यालय में साढ़े नौ बजे तक चार शिक्षक गायब मिले. यहां से निरीक्षण के बाद एसडीओ नारायणी कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे. सुबह पौने दस बज रहे थे, लेकिन विद्यालय में तैनात 16 शिक्षकों में छह शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दरम्यान कमियों को देख चकराये एसडीओ ने जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिलाधिकारी को भेजने व गायब गुरु जी पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही.