पटनाः बिहार के एक चौदह वर्षीय छात्र ने इस बार प्रतिष्ठित आईआईटी जेइइ की परीक्षा क्वालीफाई किया है. बिहार के रोहतास जिले का शिवानंद एक किसान का बेटा है.
इसने बारहवीं की परीक्षा 93.4 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास की थी.इस कारण उन्हें आईआईटी जेईई में बैठने की विशेष अनुमति मिली थी. रोहतास के धर्मपुरा गांव में शिवानंद के पिताजी कमलकांत तिवारी ने कहा कि उनके बेटे ने इतने कम आयु में कुछ बहुत ही खास किया है. तिवारी ने कहा कि यह उनके बेटे का पहला ही प्रयास था.
शिवानंद ने बताया कि वह भौतिकी में शोध करना चाहते हैं और आगे साइंटिस्ट बनना चाहते हैं.