Advertisement
हेडमास्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर स्कूल के खाते से उड़ाये 10 लाख
कोंच : प्रखंड की सिमरा पंचायत अंतर्गत खैरा कबीर हाईस्कूल के खाते से हेडमास्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर 10 लाख रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल के दो शिक्षकों पर रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन […]
कोंच : प्रखंड की सिमरा पंचायत अंतर्गत खैरा कबीर हाईस्कूल के खाते से हेडमास्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर 10 लाख रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल के दो शिक्षकों पर रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खैरा कबीर हाईस्कूल के खाते में अनुदान के रुपये भेजे गये थे. हेडमास्टर को जब खाते से उनका फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये निकाले की जानकारी मिली, तो वे सन्न रह गये.
उन्होंने इस मामले में स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार व राम सेवक यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हेडमास्टर ने पुलिस को दिये आवेदन में दोनों शिक्षकों पर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में अनुदान के 10 लाख रुपये जमा थे.
वहीं, इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि खैरा कबीर हाईस्कूल के खाते रुपये उड़ाने का मामला दर्ज किया गया है. हेडमास्टर ने स्कूल के दो शिक्षकों पर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement