21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के खिलाफ एक साथ आये नीतीश-लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन कर यह घोषणा की कि वे नीतीश कुमार के आग्रह को स्वीकार करते हैं और आगामी राज्यसभा चुनाव में वे जदयू के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. लालू यादव ने कहाहमें कहा गया कि हमें अतीत की बात भुला देनी चाहिए.. भविष्य को लेकर चिंतित […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन कर यह घोषणा की कि वे नीतीश कुमार के आग्रह को स्वीकार करते हैं और आगामी राज्यसभा चुनाव में वे जदयू के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

लालू यादव ने कहाहमें कहा गया कि हमें अतीत की बात भुला देनी चाहिए.. भविष्य को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए. इसलिए मैं मौजूदा एजेंडा (राज्यसभा चुनाव) पर यह रुख अपना रहा हूं.. मैं भाजपा के खेल को सफल नहीं होने दूंगा.’’हम भाजपा की चालाकी को भलीभांति समझते हैं, इसलिए भाजपा को रोकने के लिए हम नीतीश कुमार की पार्टी का समर्थन करेंगे. लालू ने कहा कि हम सांप्रदायिक ताकतों की शक्ति को बढ़ने नहीं देना चाहते हैं, इसलिए हमने यह फैसला किया है. विधानसभा चुनाव में जदयू का साथ देने के सवालों पर लालू ने कहा कि हम वर्तमान की बात कर रहे हैं, भविष्य में क्या होगा इसपर अभी से कुछ कहना ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में बागी विधायकों के रवैये को देखते हुए नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों के लिए राजद नेता लालू यादव से मदद मांगी थी. नीतीश के आग्रह पर लालू का यह बयान भी आया था कि जब नीतीश के अपने घर में आग लगी है, तो वे फायरब्रिगेड ढूंढ रहे हैं. लेकिन आज लालू यादव ने बिहार के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में जदयू के साथ ही जाना उचित समझा. इसमें अब कोई दो राय नहीं है कि जदयू और राजद विधानसभा चुनाव भी साथ में लड़ेंगे. उनके साथ से भाजपा को क्या फायदा और नुकसान हो सकता है यह भी गौर करने वाली बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें