पटना: कुख्यात बिंदु सिंह गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के कृषि नगर स्थित एजी कॉलोनी से पकड़ा. इनके पास से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल सिन्हा (हिसुआ, नवादा), अजय कुमार चौधरी उर्फ आनंद (राजा बाजार, पटना) व राहुल कुमार सिंह उर्फ टुन्ना (शंकरपुर, गोपालगंज) शामिल हैं. खास बात यह है कि टुन्ना फिलहाल दिल्ली के सुभाष नगर में रहता है तथा वहां से घटना को अंजाम देने के लिए पटना आया था. इन तीनों अपराधियों की योजना शहर में एक बड़े कैश लूट को अंजाम देना था. तीनों ने बताया कि वे लोग बिंदु सिंह के इशारे पर घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
जेल में हुई थी बिंदु से मुलाकात : पकड़ा गया राहुल सिन्हा 2005 में श्री कृष्णापुरी थानांतर्गत लूटकांड में बेऊर जेल गया था, जहां उसकी मुलाकात बिंदु सिंह से हुई थी. उस समय बिंदु सिंह ने उसे आश्वासन दिया था कि उसके लिए काम करने पर उसे पूरी मदद की जायेगी. बात मानने पर वह जल्द ही अमीर बन जायेगा. इसके कारण राहुल बहकावे में आ गया और फिर बिंदु सिंह के गिरोह में शामिल हो गया. इसके अलावा गिरफ्तार अजय कुमार चौधरी उर्फ आनंद हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास में जेल गया था और वहां उसकी मुलाकात बिंदु सिंह से हुई थी. राहुल की तरह बिंदु सिंह ने उसे भी प्रलोभन दिया था.