पटना: पटना सहित यूपी के बनारस में कई बड़े टाउनशिप प्रोजेक्ट चला रही अग्रणी होम्स 22 जून तक राजधानी में 700 ग्राहकों को फ्लैट हैंडओवर कर देगी. तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए ग्राहकों को फ्लैट की चाभी उपलब्ध करा दी जायेगी.
अग्रणी होम्स के सीएमडी आलोक कुमार ने बताया कि ग्राहकों के विश्वास की नींव पर ही कंपनी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चला रही है. इसी विश्वास को कायम रखते हुए हम आइओबी नगर दानापुर और बेली रोड के हाइट्स व गैलेक्सी टाउनशिप प्रोजेक्ट के करीब 700 ग्राहकों को 22 तक फ्लैट उपलब्ध करा देने की योजना पर काम कर रहे हैं.
एक महीने में 25 हजार फ्लैट
श्री कुमार ने बताया कि नक्शा पर लगी रोक हट जाने के बाद अब कंपनी एक महीने के अंदर 25 हजार नये फ्लैट लांच करेगी. फिलहाल कंपनी का दानापुर स्टेशन के पास आइओबी नगर, संपतचक में पावरग्रिड नगर एक, दानापुर स्टेशन के पास पावरग्रिड नगर दो, शिवाला पर इंडियन ऑयल नगर, जबकि बनारस में पावरग्रिड नगर और आइओबी नगर जैसे बड़े प्रोजेक्ट चला रही है. हर प्रोजेक्ट में करीब चार हजार फ्लैटों का निर्माण होना है. दानापुर स्टेशन के पास 40 बीघा में चल रहे आइओबी नगर प्रोजेक्ट में 13 ब्लॉक का निर्माण चल रहा है, जबकि 50 ब्लॉक का निर्माण शीघ्र शुरू हो जायेगा.
36 महीने में फ्लैट की गारंटी
श्री कुमार ने बताया कि हम 36 महीने के अंदर निर्माण पूरा कर फ्लैट उपलब्ध करा देने की गारंटी देते हैं, मगर प्रयास रहता है कि 24 महीने में ही उसे पूरा कर लिया जाय. कम समय में निर्माण पूरा किये जाने के बावजूद क्वालिटी के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता. दूसरी कंपनियों की प्रोजेक्ट के मुकाबले हमारे टाउनशिप में बने फ्लैट काफी सहज और सुलभ होते हैं. खास कर मध्यमवर्गीय परिवार इसको लेकर काफी आकर्षित होता है.