पटना : बिहार सरकार ने राज्य में निवेश का प्रवाह बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रिमंडल की तर्ज पर एक औद्योगिक मंत्रिमंडल का विचार पेश किया है. राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार उद्योग संघ के साथ कल यहां एक बैठक में यह विचार रखा.
नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार सरकार ने एक समर्पित कृषि मंत्रिमंडल बनाने की पहल कर प्रशंसा बंटोरी थी. इस मंत्रिमंडल में कृषि क्षेत्र से संबद्ध कई विभागों का समावेश था. मांझी ने राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए इसी तरह की पहल की है.
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि वह बैठक में दिए गए सुझावों पर कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में अधिक निवेश का मार्ग प्रशस्त हो सके.