पटनाः यात्रियों की परेशानी से रेल प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. पहले तो रविवार को पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति ट्रेन को रद्द कर दिया गया. उसके बाद टिकट रद्द कराने में यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. यात्रियों का कहना था कि जब ट्रेन रद्द करना था, तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी.
किसी की परीक्षा छूटी, तो किसी का इंटरव्यू : संपूर्ण क्रांति रद्द होने के कारण कई छात्र-छात्रओं को काफी परेशानी हुई. किसी की परीक्षा छूटी, तो किसी का इंटरव्यू. परिवार के साथ यात्र करने वालों को और परेशानी हुई. ्र
यात्रियों की जुबानी
रितेश ने कहा कि काफी पहले ही दिल्ली के लिए टिकट बुक कराया था. सीए फाइनल की परीक्षा है. लगता है अब परीक्षा छूट जायेगी. हर ट्रेन में काफी भीड़ है. जिससे जाना मुश्किल लग रहा है.मोहम्मद जहीर ने कहा कि जामिया मिलिया में एमबीए की परीक्षा है. ट्रेन रद्द होने के कारण अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है. क्या करूं कैसे जाने का प्रबंध करूं.
मोहम्मद जाकिर ने कहा कि मेरा भी एमबीए का परीक्षा है. ट्रेन रद्द करना था, तो पहले ही सूचना दे देनी चाहिए थी. कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं किया गया.जानकी देवी ने कहा कि लड़की की शादी करने पटना आयी थी. अब दिल्ली जाना है. कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे जायें. टिकट खिड़की पर भीड़ इतनी है कि जाने की हिम्मत नहींहो रही.
राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में कॉरपोरेशन बैंक का इंटरव्यू है. इंटरव्यू में समय पर पहुंच पाऊंगा या नहीं.