पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में पिछले एक सप्ताह के दौरान एक्यूट इंसेफेलाईटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीडित चार बच्चों की मौत हो जाने के बाद इस रोग से अभी भी ग्रसित 16 बच्चों का इलाज जारी है.
मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन डा0 ज्ञानभूषण ने बताया कि कल शाम तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक एईएस से चार बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि इस रोग से पीडित दो से पांच वर्ष के 16 अन्य बच्चों का श्रीकृष्ण मेडिकल कॅालेज अस्पताल में इलाज जारी है.
उल्लेखनीय है कि इस रोग से बिहार में बच्चे सामान्य रुप से प्रत्येक वर्ष मानसून के पूर्व पीडित होते हैं और यह जुलाई-अगस्त महीने तक जारी रहता है. पिछले वर्ष अक्तूबर महीने तक बिहार में एईएस से पीडित 111 बच्चों की मौत हो गयी थी. चिकित्सक इस रोग की उत्पत्ति का कारण भीषण गर्मी और नमी बताते हैं, लेकिन यह किस वायरस के कारण होता है उसका अब तक पता नहीं लगा हैं.