एटीएम के गलत पासवर्ड बताने पर गुस्साये अपराधी
बिहारशरीफ(नालंदा) : सोहसराय थाने की बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर शनिवार की मध्य रात्रि चार छात्रों से अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान एटीएम कार्ड का गलत पासवर्ड बताये जाने से नाराज अपराधियों ने तीन छात्रों को पर्वत से नीचे फेंक दिया. मौके पर ही दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, उनके एक साथी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. चारों छात्र पूर्णिया के रहनेवाले हैं.
वे पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने बिहारशरीफ आये थे. घटना में लाला कुमार नामक एक युवक भी घायल हुआ है. पुलिस उसे अपराधी बता रही है. पूर्णिया के बनमनखी निवासी सुजीत कुमार व राहुल कुमार, पश्चिम भतसार निवासी समरजीत कुमार और का जहाबनीयापुर का राहुल कुमार शनिवार शाम पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने बिहारशरीफ पहुंचे.
होटल में खाना खाने के बाद रात्रि विश्रम के लिए बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर चले गये. ऊपर पहले करीब पांच अपराधी मौजूद थे. उन्होंने खुद को सुरक्षा गार्ड बताते हुए सभी की तलाशी लेने की बात कही. अपराधियों ने तलाशी के नाम पर सभी को हिरण्य पर्वत स्थित मंदिर की ओर ले जाकर लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों की चंगुल से भाग निकले राहुल ने बताया कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर हमें अपराधियों ने पेड़ की एक टहनी से बुरी तरह पीटा और सबके बैग में रखे हजारों रुपये लूट लिये.
इसके बाद अपराधियों चारों के एटीएम कार्ड भी ले लिये. एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछने के बाद दो अपराधी चारों एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने शहर चले गये. मुङो छोड़ कर तीनों ने अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड गलत बता दिया था. हमारे खाते में मात्र 302 रुपये ही थे, जब एटीएम से पैसे नहीं निकल पाये, तो दोनों अपराधियों ने साथियों को गलत पासवर्ड बताये जाने की सूचना दी. इस पर गुस्साये अपराधियों ने सबको बारी-बारी से पहाड़ से नीचे फेंक दिया. मौके पर ही सुजीत कुमार व राहुल कुमार (बनमनखी निवासी) की मौत हो गयी. राहुल ने बताया कि मैं किसी तरह जान बचा कर भाग निकला. छात्रों को पहाड़ से नीचे फेंकने के क्रम में एक अपराधी को सरबजीत ने पकड़ लिया. दोनों पूरी रात पहाड़ के बीच में एक पेड़ से फंसे रहे.