पटना:13 दिन पुरानी जीतन राम मांझी सरकार ने मंत्रिपरिषद का विस्तार कियाइसमें बड़े पैमाने पर विभागों का फेरबदल भी किया गया है. इसका फायदा आरजेडी छोड़कर आये तीन विधायकों को भी मिला.बिहार सरकार में 14 नए मंत्री शामिल किए गए. इन मंत्रियों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.ललन सिंह को मंत्री बनाने को लेकर विरोध के सुर उठे. शाम 4 बजे राजभवन में 14 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
समारोह समाप्त होते ही पार्टी प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार का बयान आया कि ललन सिंह ने कुछ समय पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भला बुरा कहा था.सुपौल से जेडीयू की विधायक बीमा भारती को भी मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण के दौरान बीमा ठीक से शपथपत्र नहीं पढ़ पायीं. कम पढ़ी लिखी होने की वजह से बीमा को शपथ पत्र पढ़ने में परेशानी हुई.उनकी शिक्षा दसवीं तक भी नहीं है. पार्टी के नेताओं के साथ कल नीतीश कुमार बैठक करेंगे. संभव है इस बैठक में नाराज नेताओं को मानने की कोशिश की जायेगी.
दामोदर रावत-
नीतीश मिश्रा- ग्रामीण विकास
विजय चौधरी- जलसंसाधन
श्याम रजक- खाद्य आपूर्ति
नरेंद्र नारायण यादव-
जावेद इकबाल –
दामोदर रावत-
शाहिद अली खान- विज्ञान और प्रोद्योगिकी
ललन सिंह- पथ निर्माण
सम्राट चौधरी-
मनोज कुशवाहा- लघु सिंचाई
रामधनी सिंह- स्वास्थ
रमई राम- परिवहन
जय कुमार सिंह-
लेसी सिंह- समाजकल्याण
बीमा भारती- पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण
विजय चौधरी- जलसंसाधन
अवधेश कुशवाहा- निबंधन एवं उत्पाद