14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंच से 100 जिलेटिन ट्यूब व आठ डेटोनेटर जब्त

कोंच (गया) : एसएसबी ने आंती थाने के कैथी गांव के आहर की जमीन के नीचे दबा कर रखे गये करीब 100 जिलेटिन ट्यूब और आठ डेटोनेटर को विस्फोटक कर बाहर निकाला और जब्त कर लिया. उसमें रखे गये पुलिस ने जब्त कर लिया. आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम […]

कोंच (गया) : एसएसबी ने आंती थाने के कैथी गांव के आहर की जमीन के नीचे दबा कर रखे गये करीब 100 जिलेटिन ट्यूब और आठ डेटोनेटर को विस्फोटक कर बाहर निकाला और जब्त कर लिया.

उसमें रखे गये पुलिस ने जब्त कर लिया.
आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से माओवादियों ने आहर में केन में बंद कर बोरा के सहारे जमीन में विस्फोटक छिपा रखा था. सूचना पर शुक्रवार को गया डीआईजी ऑफिस के एसएसबी बीडीएस की 14 सदस्यीय टीम कैथी गांव पहुंची. सबसे पहले डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने आहर के निकट की जगह की रेकी की. विस्फोटक होने की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को बाहर निकालने के लिए हल्का विस्फोट करने की सलाह दी. श्री कुमार द्वारा सहमति जताने के बाद बम निरोधक दस्ता ने विस्फोट किया. इसके बाद केन में बंद कर रखे गये करीब 100 जिलेटिन ट्यूब और आठ डेटोनेटर को बाहर निकाला गया. इस दौरान एसएसबी 29 बटालियन सी कंपनी ने पूरी जगह को सील कर रखा था.
हेड कांस्टेबल जीडी शिव प्रसाद ने बताया कि जब्त किये गये जिलेटिन पर झारखंड का लेबल लगा है. इसका इस्तेमाल पहाड़ तोड़ने में किया जाता है. वहीं, माओवादी इसे पुल-पुलिया और गाड़ी उड़ाने के लिए भी करते हैं. जमीन की स्थिति को देखते हुए लगता है पांच से छह माह पूर्व इसे जमीन के नीचे दबा कर रखा गया था. मामले की छानबीन में पुलिस लगी हुई है
इस मौके पर एसएसबी गया की वीडिएस टीम के हेड कांस्टेबल शिव प्रसाद आशुतोष कुमार, मनीष शर्मा, जसवीर सिंह के अलावा एसएसबी के 29 बटालियन केे कंपनी कमांडर आदित्य कुमार घोष, थाना प्रभारी मनोज कुमार, सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें