Advertisement
रोहतास : मां व दुधमुंहीं बच्ची की आग में झुलसने से मौत
दिनारा (रोहतास) : रोहतास के दिनारा प्रखंड अंतर्गत भानस ओपी के कोरी गांव में शनिवार को एक मां और उसकी दुधमुंहीं बच्ची की जलने से मौत हो गयी. मृतका के पिता ने उसके पति पर जला कर हत्या करने का अारोप लगाया है. पति ने दुधमुंहीं बच्ची के साथ दूसरी पत्नी को आग लगा कर […]
दिनारा (रोहतास) : रोहतास के दिनारा प्रखंड अंतर्गत भानस ओपी के कोरी गांव में शनिवार को एक मां और उसकी दुधमुंहीं बच्ची की जलने से मौत हो गयी. मृतका के पिता ने उसके पति पर जला कर हत्या करने का अारोप लगाया है.
पति ने दुधमुंहीं बच्ची के साथ दूसरी पत्नी को आग लगा कर जिंदा जला दिया. जब दोनों जलने लगे, तो पति अपनी पहली पत्नी के साथ फरार हो गया. मृतकों में धन जी साह की पत्नी पूजा देवी और डेढ़ माह की बच्ची शामिल है.
अचानक घर से आग की लपटें निकलते देख गांव के लोग जब उसके घर के पास पहुंचे, तो मां और बच्ची को जलते देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस व उसके मायकेवालों को सूचना दी. भानस ओपी प्रभारी कुमार सौरभ ने दोनों अधजले शवों को कब्जे में ले लिया.
अक्सर करता था मारपीट
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता सरांव गांव के मुखा साह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि धन जी साह की पहली शादी दिनारा थाने के योगेयां गांव में हुई थी. कोई संतान नहीं होने के कारण धन जी साह ने दूसरी शादी सरांव गांव में की. वहीं, मृतका पूजा की भी धन जी साह के साथ दूसरी शादी थी. पहले से उसे एक बेटी भी थी. उसे लेकर शादी होने के बाद कोरी आ गयी.
सहमति से शादी होने के बाद दोबारा बेटी होने पर पति पूजा को प्रताड़ित करने लगा. मायके जब फोन करती तो उसका फोन छीन लेता और मारपीट करता. अंततः दुधमुंही बच्ची के साथ उसकी हत्या कर दी.
घर में काफी मात्रा में गोइठा व अन्य सामान था
घटनास्थल पर पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो देर शाम तक कमरे से धुआं निकल रहा था. जिस कमरे में दोनों को आग लगायी गयी थी वहां भरपूर मात्रा में गोइठा व अन्य सामान रखा हुआ था, जो आधा से अधिक जल गया था.
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. इस संबंध में भानस ओपी प्रभारी कुमार सौरभ ने बाताया कि घटना कैसे घटी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement