पटना: पटना एयरपोर्ट की गिनती खतरनाक हवाई अड्डों में होती है. पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कम होने की वजह से पहले ही इसे देश के 11 खतरनाक हवाई अड्डों में शामिल किया जा चुका है. पटना एयरपोर्ट के रनवे की कुल लंबाई 7500 फीट है. जबकि मात्र 6409 फीट रनवे का ही उपयोग हो पाता है.
पक्षी से टकराने की घटनाएं आम : हाल ही में पटना से दिल्ली जा रहा गो एयर का विमान पक्षी से टकरा गया था. ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है. फिर भी एयरपोर्ट प्रशासन कोई सबक नहीं लेता है.
शुक्र है कि ऐसी घटना के बाद अब तक कोई अनहोनी नहीं हुई है. वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पहले भी पक्षी के टकराने से एक बड़ा हादसा टल चुका है. फुलवारीशरीफ में बूचड़खाना होने के कारण एयरपोर्ट के आसपास पक्षी मंडराते रहते हैं. बगल में चिड़ियाघर भी है. इस ओर भी पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान के उतरने व उड़ान भरते समय पक्षियों को भगाया जाता है. यह नियमित प्रक्रिया है.