दुस्साहस. शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को रोकना भाई को पड़ा महंगा
Advertisement
नशे में चलायी गोली, चचेरे भाई की मौत
दुस्साहस. शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को रोकना भाई को पड़ा महंगा आरोपित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार मसौढ़ी : स्थानीय थाना के हासांडीह गांव के मनीष गिरी (40) को उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश गिरी ने सोमवार की देर शाम गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनुमंडल अस्पताल में इलाज […]
आरोपित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के हासांडीह गांव के मनीष गिरी (40) को उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश गिरी ने सोमवार की देर शाम गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि आरोपित द्वारा चलायी गयी चार गोलियों से जहां मनीष की मौत हो गयी. वहीं उसके चाचा बाल- बाल बच गये .
घटना का कारण है कि मृतक मनीष के सहोदर विपिन का सोमवार को श्राद्धकर्म था और आगंतुक श्राद्धकर्म का भोज खा रहे थे, इसी बीच आरोपित उसका चचेरा भाई ओमप्रकाश गिरी शराब के नशे में आ धमका और हंगामा करना शुरू कर दिया. मनीष उससे शांत रहने की अपील मात्र की थी. इसी दौरान ओमप्रकाश गिरी ने कमर में रखे पिस्तौल को निकाल लगातार चार फायर कर दिया. मनीष को तीन गोलियां लग गयी और वह वहीं गिर पड़ा. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापामारी कर आरोपित ओमप्रकाश गिरी को हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मौके से चार खोखे भी बरामद कर ली है. इधर मृतक के घर में चित्कार मच गया है. इस बीच पुलिस ने बताया कि मृतक को कितनी गोलियां लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा.
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पिस्तौल जिससे ओमप्रकाश गिरी ने गोली चलायी है उसे भी बरामद कर लिया गया है.घटना स्थल से पुलिस बिखरे चार खोखे को भी बरामद कर लिया है .जानकारी के अनुसार मृतक मनीष गिरी के सहोदर विपिन गिरी का सोमवार को श्राद्धकर्म था. शाम में भोज चल रहा था इसी बीच उसका चचेरे भाई कही से शराब पीकर चला आया .और वह अपने छत पर बैठ गाली गलौज हंगामा करने लगा. इसकी जानकारी मृतक मनीष को जैसे हुई थी. वह ओमप्रकाश के पास जाकर बाहर से आये हुए लोगों की दुहाई देकर शांत रहने का आग्रह किया .
बस इतनी सी बात को लेकर ओमप्रकाश गिरी पहले से ही अपने कमर में रखे िपस्तौल निकाल गोली चला दी जो मृतक के चाचा को छुते हुए निकल गयी और वे बाल-बाल बच गये .मनीष गोली की आवाज सुन ओमप्रकाश के तरफ दौड़ा तब उसके द्वारा चलायी गयी गोली मनीष को लग गयी और वह वही गिर पडा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement