गया : बिहार के गया जिले में चंदौती थाना अंतर्गत पंचानपुर सडक मार्ग पर डाकस्थान के समीप आज सुबह बारातियों को ले जा रही एक जाइलो गाडी के अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 12 लोग घायल हो गये.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जाइलो गाडी पर सवार बाराती पंचानपुर के कजमा गांव में एक शादी समारोह में भाग लेकर जाकन थाना अंतर्गत चानपुर गांव लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुये सभी लोगों को इलाज के लिये अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.