मोतिहारी : सीमाशुल्क विभाग ने पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर थानांतर्गत छोरिया नहर के समीप से नेपाल से लायी जा रही भगवान बुद्ध की 11 किलोग्राम वजन की ‘अष्टधातु’ की एक मूर्ति रविवार को जब्त की. सहायक आयुक्त प्रणोश गुप्ता ने बताया कि 11 किलोग्राम की ‘अष्टधातु’ की मूर्ति को पड़ोसी देश नेपाल से ला रहे तस्कर गिरफ्तारी से बचने के लिए मूर्ति फेंककर फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि मूर्ति को नेपाल से भारत लाये जाने की गुप्त सूचना मिलने पर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सीमाशुल्क विभाग के अधीक्षक आरके सिंह के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया था.