13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को घर में कैद कर 10 दिनों तक किया गैंगरेप

– मौका देख रविवार को कैद से भाग पीड़िता पहुंची राजीव नगर थाना – ऑटोचालक और मिस्त्री ने दिया था घटना को अंजाम – पुलिस ने दोनों को उनके आवास से किया गिरफ्तार, ऑटो जब्त पटना : भागलपुर के पीरपैंती के सुंदरपुर की एक विवाहिता (32 वर्ष) को राजीव नगर रोड संख्या 18 स्थित अपने […]

– मौका देख रविवार को कैद से भाग पीड़िता पहुंची राजीव नगर थाना
– ऑटोचालक और मिस्त्री ने दिया था घटना को अंजाम
– पुलिस ने दोनों को उनके आवास से किया गिरफ्तार, ऑटो जब्त
पटना : भागलपुर के पीरपैंती के सुंदरपुर की एक विवाहिता (32 वर्ष) को राजीव नगर रोड संख्या 18 स्थित अपने घर में कैद कर ऑटोचालक शशिभूषण शर्मा उर्फ डब्ल्यू ने अपने मिस्त्री साथी सत्येंद्र के साथ मिल कर दस दिनों तक गैंग रेप किया. रविवार को शशिभूषण शर्मा के चंगुल से किसी तरह से निकल पीड़िता राजीव नगर थाने पहुंची. उसने जब अपनी आपबीती सुनायी, तो पुलिस भी दंग रह गयी. इसके बाद आनन-फानन में महिला की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपित ऑटोचालक शशिभूषण को उसके आवास से पकड़ लिया.
वहीं शशिभूषण की निशानदेही पर मिस्त्री सत्येंद्र को बहादुरपुर थाने के रामपुर नहर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसका ऑटो भी जब्त कर लिया है.
पटना जंकशन से बरगला कर ले गया था घर : महिला की ससुराल जहानाबाद के टेहटा में है, जबकि मायके भागलपुर के पीरपैंती सुंदरपुर में है. महिला व उसके पति, दोनों फेरी लगा कर कपड़े बेचने का काम करते हैं. उक्त महिला 11 दिन पहले ही अपने टेहटा स्थित ससुराल से भागलपुर गयी थी. लेकिन, वहां उसकी अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर वह अगले ही दिन घर से भाग गयी और भागलपुर से ट्रेन से पटना जंकशन पहुंची.
स्टेशन गोलंबर पर ऑटोचालक शशिभूषण यात्रा ियों का इंतजार कर रहा था. उक्त महिला ने उससे जहानाबाद के टेहटा पहुंचाने के लिए पूछा, तो शशिभूषण शर्मा तैयार हो गया और इसके बाद उसे अपनी ऑटो में बैठा लिया और राजेंद्र नगर की ओर निकल गया. इसी बीच एक और यात्री उसके ऑटो में बैठा, लेकिन उसे उसने चिरैयाटांड़ पुल पर ही उतार दिया. इसके बाद चालक ने अपने दोस्त सत्येंद्र को फोन कर बुला लिया. राजेंद्रनगर में सत्येंद्र भी ऑटो में बैठ गया. इसके बाद शशिभूषण ऑटो को वापस कर महिला को लेकर राजीव नगर रोड संख्या 18 स्थित अपने आवास पर आ गया, जहां गैंगरेप किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें