Advertisement
समस्तीपुर : भतुआजान विवाद में पूर्व मंत्री समेत आधा दर्जन लोग नामजद
मोरवा (समस्तीपुर) : गत दिनों ताजपुर थाने के भतुआजान चौक पर हुई घटना को लेकर दोनों गुट की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक गुट की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी को भी नामजद किया गया है. पुलिस दोनों ही गुटों के आवेदन के आलोक में मामले […]
मोरवा (समस्तीपुर) : गत दिनों ताजपुर थाने के भतुआजान चौक पर हुई घटना को लेकर दोनों गुट की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक गुट की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी को भी नामजद किया गया है. पुलिस दोनों ही गुटों के आवेदन के आलोक में मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
बताते चलें कि गत रविवार को भतुआजान चौक पर गुनाई बसही के पूर्व सरपंच देवानंद मंडल के बेटे टुनटुन मंडल की पिटाई हुई थी. इसके बाद उग्र हुए लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी की. फायरिंग भी हुई थी. इस घटना के बाद दोनों ही गुटों की ओर से ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के पीड़ित टुनटुन मंडल के फर्द बयान के बाद रंजीत सहनी समेत कई अन्य लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं हरपुर भिन्डी के रंजीत सहनी की पत्नी निर्मला देवी के द्वारा लूटपाट और फायरिंग के आरोप में गुनाई बसही के करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री सहनी को भी नामजद किया गया है. ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. पुलिस की पैनी नजर इस पर बनी हुयी है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement