11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त के साथ वास्तुविदों की बैठक में निर्णय

पटना: राजधानी में भवन निर्माण के लिए चार दिनों के बाद फिर से नक्शा पास होगा और प्लानिंग रिपोर्ट भी मिलेगी. बड़ी संख्या में अवैध निर्माण के मामले सामने आने के बाद दो वर्षो से इस पर रोक लगी है. गुरुवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में वास्तुविदों की बैठक में यह निर्णय […]

पटना: राजधानी में भवन निर्माण के लिए चार दिनों के बाद फिर से नक्शा पास होगा और प्लानिंग रिपोर्ट भी मिलेगी. बड़ी संख्या में अवैध निर्माण के मामले सामने आने के बाद दो वर्षो से इस पर रोक लगी है.

गुरुवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में वास्तुविदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि वास्तुविद नक्शा बना कर पारित करने के लिए निगम से अनुशंसा करेंगे.

अब वास्तुविद स्वयं नक्शा पास नहीं करेंगे. नक्शा पुराने बिल्डिंग बाइलॉज के आधार पर ही बनाया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि प्लानिंग रिपोर्ट देने का भी काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए चार दिनों के भीतर निगम की प्लानिंग शाखा में फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा.

चेक लिस्ट पर किया गया विमर्श : बैठक में अवैध निर्माण रोकने के लिए नक्शा बनाने में ध्यान दिये जानेवाले बिंदुओं और नक्शा के अनुरूप मकान बनाया जा रहा है या नहीं, इसको चेक करने की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया. हालांकि, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. नगर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्लानिंग रिपोर्ट देने और नक्शा पारित करने का काम शुरू किया जाये और जांच की योजना शीघ्र बनायी जायेगी, ताकि निगम क्षेत्र में कोई मकान अवैध तरीके से नहीं बन सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें