बाइकों की भिड़ंत में गयी सभी की जान, एक गंभीर
गौड़ाबौराम (दरभंगा) : बरगांव थाना क्षेत्र के कोठराम चौक पर रविवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गयी. वहीं एक नवविवाहिता संतोष देवी घायल हो गयी. मृतकों में मिथिलेश कुमार यादव (23), रंजीत कुमार झा (42) व एक शिक्षक शामिल हैं.
मिथिलेश कुमार यादव सहरसा जिले के चंपापुर थाना क्षेत्र के नवघट्टा का रहनेवाला था. वह अपनी पत्नी संतोषी के साथ ससुराल गौड़ाबौराम प्रखंड के तेनुआ गांव से बाइक पर सवार होकर कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए तस्वीर खिंचाने कोठराम चौक जा रहा था. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से टकरा गयी. दूसरा मृतक पत्रकार सह शिक्षक रंजीत झा बिरौल का रहनेवाला था. तीसरे मृतक रामचंद्र चौधरी के घर का पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे पटना के गर्दनीबाग स्थित प्लस टू हाईस्कूल में शिक्षक थे.
घायल संतोषी देवी को इलाज के लिए बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी हो कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को मैजिक पर लादकर बिरौल पीएचसी पहुंचाया. यहां डाॅक्टर से लेकर गार्ड तक नदारद थे. महिला कर्मचारी ने मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा. कॉल करने पर रिसीव नहीं किया गया. इस बीच काफी संख्या में लोग जुट गये और हंगामा शुरू करने लगे.
इसी बीच डॉ विजय कुमार साहु पहुंचे तथा इलाज की खानापूरी कर घायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. संतोषी देवी की शादी इसी माह आठ तारीख को मिथिलेश यादव से हुई थी. हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही मांग का सिंदूर उजड़ गया. घटना देर शाम की बतायी जा रही है.बताया जाता है रंजीत कुमार झा भाई में अकेला था. घर में अब विधवा मां, पत्नी व तीन बच्चे बचे हैं.